जोधपुर। शहर के बासनी थाने के थानेदार और उनकी कुर्सी चर्चा में है। कारण है कि सीआई मोहम्मद शफीक जहां भी कार्रवाई में जाते हैं, ये कुर्सी उनके साथ रहती है। और, इसका कारण है हाल ही में बदला कानून।
दरअसल, 1 जुलाई 2024 को नया आपराधिक कानून (भारतीय न्याय संहिता) को लागू कर दिया गा था। ये कानून लागू होने के बाद चैलेंज ये बढ़ गया था कि मौके पर ही पुलिस को पूरी कार्रवाई करनी है। यहां तक की वीडियोग्राफी से लेकर तमाम काम मौके पर ही निपटाने पड़ते है। ऐसे में सीआई मोहम्मद शफीक ने ऐसी कुर्सी बनवाई है जो जीप की स्टेपनी की जगह लगी रहती है। इतना ही नहीं थाना अधिकारी ने अपने थाने में किचन गार्डन और मैस से इसकी सूरत भी बदल दी है।
पांच दिन पहले बनवाई थी कुर्सी
बासनी थाना अधिकारी मोहम्मद शफीक ने बताया कि नया कानून लागू होने के बाद पुलिस वर्किंग में काफी चैलेंज आ गए थे। कई बार ऐसा मौका आया कि कागजी कार्रवाई के लिए जहां जा रहे है, वहां बैठने तक की व्यवस्था नहीं थी। कई बार पेड़ तो कई बार दूसरी चीजों का सहारा लेकर फाइल में लिखना होता था। खड़े-खड़े कई बार फाइल को पूरा करना होता था और बहुत परेशानी होती थी। इस पर जोधपुर में ही चेयर बनाने वाले दुकानदार को जब इस बारे में बताया तो उसने ये कुर्सी बनाई। उन्होंने बताया कि इस कुर्सी को आसानी से कहीं पर भी ले जा सकते है।
कुर्सी में ही बना रखा है बॉक्स, नाम रखा-अनुसंधान बक्शा
इस कुर्सी की खास बात ये है कि इसी में एक बॉक्स भी बना रखा है। इसमें फाइल, कैमरा, रबर, स्टांप, पेन, डायरी और सील समेत अन्य डॉक्युमेंट रख सकते है। इसके अलावा इसमें एक स्टडी टेबल की तरह ही स्टैंड भी बनाया है। इस पर रखकर कागज तैयार किए जा सकते हैं। इसमें पुलिस हस्ताक्षर के साथ ही काम आने वाली मुहर, लिफाफे, फाइल, पेन, स्टांप आदि रखती है।
स्टेपनी रखने की जगह पर बनाया स्टैंड
बासनी पुलिस थाना अधिकारी मोहम्मद शफीक ने बताया कि पुलिसकर्मियों की परेशानी को देखते हुए यह आइडिया आया था। बुधवार को भी जब वे बासनी थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना पर कार्रवाई के लिए गए थे तो कुर्सी साथ ही थी। उन्होंने बताया कि इस कुर्सी को जीप के पीछे टांगने के लिए भी स्पेशल स्टैंड बनाया गया है, जिससे कि किसी भी कार्रवाई पर जाने के लिए तुरंत ही इसे लेकर कार्रवाई की जा सके। इसे अनुसंधान वाली कुर्सी नाम दिया गया है।
पहले थाने में बनवा चुके हैं जिम, डंडे रखने के लिए स्पेशल बॉक्स
थानों में CI मोहम्मद शफीक के नेतृत्व में इस कर्मियों के लिए पूर्व में भी कहीं नवाचार किया जा चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार से फिट इंडिया का संदेश दिया उसी को ध्यान में रखते हुए शास्त्री नगर थाने में ओपन जिम का निर्माण भी करवाया गया था। बासनी थाने में भी मैस को मॉर्डन बनाया है। इसके साथ ही थाने में पुलिस कर्मियों को डंडे की जरूरत रहती है ऐसे में थाने के अंदर ही एक स्पेशल बॉक्स तैयार किया गया है। जहां पर व्यवस्थित रूप से पुलिसकर्मियों को आपात स्थिति में जाने के लिए डंडे मिल सके।