अलवर। शहर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में मंगलवर शाम को अंबेडकर नगर में घर के बाहर घूम रहे CRPF के सब इंस्पेक्टर का बदमाश मोबाइल छीन ले गए। सीआरपीएफ के जवान ने करीब 200 मीटर बदमाशों को पीछा भी लेकिन हाथ नहीं आ सके।
मेरठ में है ड्यूटी
सीआरपीएफ के एसआई जगदीश सिंह ने बताया कि वह वैशाली नगर थाना इलाके में अंबेडकर नगर के सी ब्लॉक में रहता है। मूल रूप से भरतपुर का रहने वाला है। फिलहाल में यूपी के मेरठ में ड्यूटी है। अभी छुट्टी पर हैं। रोजाना की तरह मंगलवार शाम को करीब सवा 6 बजे कॉलोनी में पैदल घूम रहा था। तभी बाइक पर आए दो बदमाश झपट्टा मार कर मोबाइल छीन ले गए।
सब इंस्पेक्टर जगदीश सिंह ने बताया वह मूल रूप से भरतपुर के गांव सांगोरा के रहने वाले हैं। मंगलवार शाम को मोबाइल पर बात कर रहे थे। तभी अचानक बदमाश मोबाइल छीन ले गए। करीब 200 मीटर तक उनका पीछा किया। लेकिन वे बाइक पर थे। इसलिए फरार हो गए। अगले दिन बुधवार सुबह वैशाली नगर थाने में रिपोर्ट दी है। उसके बाद पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर आरोपी को पकड़ने का प्रयास करने में लगी है। लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला है।