बिजौलिया (बलवंत जैन)। बिजौलिया कस्बे के चारण माता और हरिजन बस्ती के सड़क मार्ग की हालत दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। कस्बे के मुख्य वार्डो को जोड़ने वाला यह टुकड़ा पूरी तरह से टूट कर बड़े बड़े खड्डों में तब्दील हो चुका है। पंचायत चौक से हरिजन बस्ती की तरफ जाने वाले रास्ता की सड़क पर ऊबड़ खाबड़ मार्ग होने से राहगीर और वाहन चालक को कठिन समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं हरिजन बस्ती से चारण माता मंदिर की ओर जाने वाला सड़क मार्ग भी बहुत बुरी स्थिति से गुजर रहा है। इस आधी सड़क पट्टी पर तो सड़क पूरी तरह से उखड़ कर दो हिस्सों में बंट चुकी है। राहगीरों को यहां से निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कई दुपहिया वाहन चालक यहां खड्डों में अनबैलेंस होकर चोटिल ग्रस्त हो चुके हैं। यहां रहने वाले स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व पंचायतो के कार्यकाल में अब तक दो बार सड़क बनाने के नाम पर मात्र खाना पूर्ति कर सड़क के खड्डों को तरकिया लगाकर अस्थाई समाधान कर भर दिया गया था। किंतु लीपापोती होने के कुछ महीनों में ही फिर से सड़क टूट कर खड्डों में बदल जाती हैं।स्थानीय वार्ड वासियों के द्वारा और राहगीरों के द्वारा कई बार पूर्व पंचायतों के कार्यकाल में सूचनाओं के बाद भी इन सड़क मार्गो की सुध नहीं ली गई। यहां पर कस्बे वासियों की आस्था का केंद्र चारण माता मंदिर स्थित है। सैकड़ों लोग यहां बाहर से दर्शन करने यहां आते हैं। अगर नगरपालिका इन अधूरी सड़कों पर भी सीमेंटेड रोड़ बना दे तो लोगों को काफी हद तक सुविधा मिलेगी। हालांकि वार्डो की कुछ गलियों में पंचायत के द्वारा सीमेंटेड रोड़ बनाया गया है। किंतु इन्हीं वार्डो की मुख्य सड़क की आधी सड़कों को छोड़ा गया है। जो कि पूर्व पंचायत की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। वर्तमान में पंचायत चौक से हरिजन बस्ती और हरिजन बस्ती से चारण माता मंदिर तक का मार्ग नवगठित नगर पालिका की कृपा दृष्टि पड़ने की राह देख रहा है। सैकड़ों जनप्रतिनिधियों के यहां से गुजरने के बाद भी इस सड़क मार्ग की दुर्गती को नजरअंदाज करना आश्चर्य का विषय है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि नवगठित नगर पालिका कागजों में कस्बे में बिजौलिया को रूफालों बिजौलिया बनाने के बजाय धरातल पर आकर इसे बेहतरीन बनाने का प्रयास करें।

लेटेस्ट न्यूज़
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम
January 20, 2026
1:58 pm
मतदाता पुनरीक्षण में अनियमितताओं को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सौंपा ज्ञापन
January 16, 2026
5:56 pm
Is There An Exit Strategy In Healthcare Set Up?
January 12, 2026
9:37 pm
View And Edit JSB Documents Instantly With FileViewPro
January 11, 2026
11:24 pm

टूटी ऊबड़ खाबड़ जर्जर सड़क मार्ग से वार्डवासी परेशान, अधिशासी अधिकारी के ज्वाइनिंग के बाद भी नहीं सुधरे हालात, कई वार्डो के मुख्य मार्गों पर सड़क की हालत दयनीय
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

