Explore

Search

March 14, 2025 5:53 pm


फ्री हेयर कट कर मनाई मकर संक्रांति : डोनेशन से मिला अमाउंट गौ सेवा के काम आएगा,MLA ने बताई सार्थक पहल

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। मकर संक्रांति भीलवाड़ा में गो सेवा के लिए समस्त सेन समाज के सहयोग व भीलवाड़ा क्षोरकार सैलून संचालकों की ओर से फ्री हेयर कटिंग की जा रही इससे प्राप्त राशि गोमाता के उपचार चारे पानी व गोसेवा के लिए माधव गो शाला को भिजवाई जाएगी। आयोजन में एमएलए अशोक कोठारी पहुंचे और हैयर कट करवा लोगों को गो माता की सेवा का संदेश दिया।

इस मौके पर एमएलए अशोक कोठारी ने कहा कि सेन समाज के द्वारा पिछले 12 वर्षों से आज मकर संक्रांति के दिन निष्काम सेवा की जा रही है।आज के दिन जितना भी कार्य करेंगे उनसे जो अर्जित होगा वो गौ माता के लिए समर्पित करते हैं।इनका यह काम सभी समाज को, सभी व्यक्तियों को प्रेरणा देता है कि अपने एक दिन का अर्जन गौ माता को समर्पित करें।

भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश सेन ने बताया कि पिछले 12 सालों से क्षौरककर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा इस तरह का कार्यक्रम करवाया जा रहा है इसमें बाल काट के हम लोग गौशाला के लिए धन इकट्ठा करते हैं और हर साल ऐसा कार्यक्रम करते हैं।

सेन क्षोरकार अध्यक्ष गोविंद सेन ने बताया कि सेन क्षोरकार वेलफेयर सोसायटी व सेन समाज द्वारा सूचना केंद्र चौराहा पर गो सेवार्थ चेरिटी आज सुबह 10 से शाम 5 बजे तक निशुल्क हेयर कटिंग कर प्राप्त दान को गोसेवा में माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान नोगांवा को दिया जाएगा।

हेयर कट करवाने आए एक युवक ने बताया कि सेन समाज द्वारा यह सार्थक पहल की जा रही है। इससे जो राशि एकत्रित होगी वो गौ माता की सेवा के काम में ली जाएगी। काफी अच्छी पहल है सभी को इससे सीखना चाहिए।

कार्यक्रम में नगर निगम महापौर राकेश पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान के अध्यक्ष डीपी अग्रवालने पहुंचकर सेन क्षोरकार व सेन समाजजनों का उत्साहवर्द्धन किया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर