Explore

Search

February 6, 2025 3:39 pm


लेटेस्ट न्यूज़

अस्पताल की सुविधाओं का जायजा : गंगानगर मेडिकल कॉलेज की दो सदस्यीय टीम ने देखी व्यवस्थाएं

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

चिड़ावा। जिले के राजकीय उप जिला अस्पताल में बुधवार को कायाकल्प मूल्यांकन के लिए गंगानगर मेडिकल कॉलेज से आई दो सदस्यीय टीम ने व्यापक निरीक्षण किया। टीम में शामिल सवींद्रसिंह और राकेश कुमार ने पीएमओ डॉ. सुमनलता कटेवा की उपस्थिति में अस्पताल की समस्त व्यवस्थाओं का बारीकी से मूल्यांकन किया।

निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल की साफ-सफाई, संक्रमण नियंत्रण प्रणाली, चिकित्सा सुविधाओं और बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन का जायजा लिया। इसके साथ ही मेल-फीमेल वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, प्रसव कक्ष, लेबर रूम, टीकाकरण केंद्र, ओपीडी और पर्ची काउंटर सहित पूरे अस्पताल परिसर का गहन निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की।

पीएमओ डॉ. कटेवा ने बताया कि यह वार्षिक मूल्यांकन मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है। इसमें स्वच्छ वातावरण, स्टाफ का व्यवहार और चिकित्सा सुविधाओं की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाता है। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सतीश भगासरा, डॉ. अनीता पायल समेत चिकित्सा स्टाफ और नर्सिंग कर्मचारी मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर