श्रीगंगानगर। जिले के केसरीसिंहपुर की कमीनपुरा रोड पर बुधवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। युवक गांव फूसेवाला में एक कॉलोनाइर के यहां कंस्ट्रक्शन सुपरवाइजर के तौर पर काम करता था। बुधवार रात वह काम से लौट रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। पास से गुजर रही बस में सवार कुछ युवा अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव सरकारी अस्पताल की मोर्च्युरी में रखवाया गया। जहां पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर
केसरीसिंहपुर में दुर्गा मंदिर के पास वार्ड 9 में रहने वाले योगेश कुमार उर्फ सन्नी शर्मा पुत्र कृष्ण शर्मा कस्बे से कुछ दूर गांव फूसेवाला में एक कॉलोनाइजर की कंस्ट्रक्शन साइट पर सुपरवाइजर थे। उन्हे पूरा दिन कंस्ट्रक्शन का काम देखना होता था। वह सुबह घर से रवाना होते और देर रात तक लौट आते थे। बुधवार को वह सुबह काम पर गये। देर रात जब वह काम से बाइक पर घर लौट रहे थे। इसी दौरान कमीनपुरा रोड पर राधास्वामी डेरे के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वह बाइक सहित सहित सड़क के एक तरफ जा गिरे।
बस में सवार युवकों ने पहुंचाया अस्पताल
देर रात संभालने वाला कोई नहीं था। इसी दौरान श्रीकरणपुर से आई बस के ड्राइवर ने युवक को सड़क किनारे घायल पड़ा देख बस रोक दी। बस में सवार युवकों ने घायल सन्नी को देखा तो वे उसे पहचान गए। इन लोगों ने पास से गुजर रही एक जीप रुकवाई और युवक को केसरीसिंहपुर के सरकारी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक योगेश उर्फ सन्नी शर्मा अविवाहित था। परिवार में मां और 2 बड़े भाई हैं। पिता का काफी समय पहले निधन हो चुका है। ऐसे में युवक ने कॉलोनाइजर के यहां नौकरी शुरू कर दी।