Explore

Search

February 6, 2025 10:39 am


लेटेस्ट न्यूज़

बीकानेर में गाड़ी से बांधकर ATM उखाड़ा : खींचकर ले गए बदमाश, CCTV खंगाल रही पुलिस; 2 दिन पहले ही 14 लाख कैश डाला था

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बीकानेर। जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में आरडी 860 गांव में लगी एटीएम मशीन बुधवार की देर रात बदमाश गाड़ी से बांधकर ले गए। सुबह एटीएम का गेट टूटा हुआ देखा तो अंदर की ओर झांका। तब पता चला कि अंदर तो एटीएम ही नहीं है। बैंक प्रबंधन को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एटीएम में शुक्रवार को ही 14 लाख रुपए डाले गए थे। इसमें कुछ राशि दो दिन में निकली है।

गाड़ी के पीछे ATM बांध लिया

बज्जू थाना क्षेत्र में स्थित गांव RD 860 मुख्य मार्ग के नजदीक ही है। यहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम लगा हुआ है। बुधवार देर रात चोर आए और एटीएम को गाड़ी के पीछे बांध लिया। माना जा रहा है कि लोहे की मजबूत चेन से एटीएम को बांधकर गाड़ी को स्टार्ट किया। तेज रफ्तार से खींचने पर एटीएम टूटकर गाड़ी के पीछे लटक गया। जिसे खींचते हुए बदमाश ले गए।

देर रात हुई इस वारदात का गांव में किसी को पता नहीं चला। मुख्य मार्ग पर भी कोई आवाजाही नहीं होने का फायदा चोरों ने उठाया। वारदात को अंजाम देने में चोरों ने कुछ ही मिनटों का समय लिया और घटनास्थल से फरार हो गए।

फुटेज खंगाले जा रहे

घटना के बाद एटीएम में नकदी का आकलन किया जा रहा है।घटना की सूचना मिलते ही बज्जू पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने घटनास्थल से अहम सबूत जुटाए हैं और अब क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे है। पुलिस का मानना है कि यह वारदात किसी संगठित गिरोह द्वारा की गई हो सकती है।

थानाधिकारी आलोक ने बताया कि दो दिन पहले एटीएम में 14 लाख रुपए डाले गए थे। जिसके बाद कुछ रुपए निकल सकते हैं। बैंक अपने रिकार्ड को देखकर पता कर रहा है कि अब कितने रुपए के साथ एटीएम ले गए। मौके पर एफएसएल टीम पहुंच गई है। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिल गए हैं, जिसके आधार पर पड़ताल हो रही है। नेशनल हाईवे और अन्य क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर