भीलवाड़ा। जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल पर शहरवासियों को साइकिल चलाओ,स्वस्थ बनाओ,पर्यावरण बचाओ की थीम पर साइकिल ट्रैक की शुरुआत की गई। नगर विकास न्यास द्वारा निर्मित साइकिल ट्रैक का शुभारंभ सांसद दामोदर अग्रवाल, जिला कलेक्टर नमित मेहता और एसपी धर्मेंद्र सिंह द्वारा फीता काटकर की गई। इस दौरान उन्होंने साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। इस दौरान महापौर राकेश पाठक, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, अधिकारी व जिला शारीरिक संघ, साइकलिंग क्लब के सदस्य व अन्य आमजन मौजूद रहे ।
इस मौके पर सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि साइकिल ट्रैक के निर्माण होने से शहरवासियों को साइकलिंग की बेहतर सुविधाएं प्राप्त होगी व साइकिलिंग के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ेगी। साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है। साथ ही नवनिर्मित साइकिल ट्रैक पर साइकलिंग से दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए साइकिल चलाना जरूरी है। साईकिल से स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक व मानसिक विकास होता है। साइकिल का पर्यावरण बचाने में भी अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित साइकिल ट्रैक शहर में सुरक्षा की दृष्टि से बेहद अहम साबित होगा। साइकिल ट्रैक दो लाइन में तैयार किया गया है। नवनिर्मित ट्रैक के आने व जाने की कुल लंबाई 7 किलोमीटर है एवं यह ट्रैक इलेक्ट्रिफाइड है। देर शाम व अंधेरे के बाद भी आमजन यहां साइकलिंग कर सकते हैं ।
एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि अगर लोग साइकिल चलाएंगे तो फिट रहेंगे। इसलिए मेरी लोगों से अपील है कि इस ट्रैक का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें, वह साइकलिंग करके स्वस्थ बने।