भीलवाड़ा। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए भीलवाड़ा जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बिजोलिया थाना पुलिस ने 25 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी एनडीपीएस एक्ट के मामले में पिछले लंबे समय से फरार चल रहा था। बिजोलिया थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए इसे गिरफ्तार किया।
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया- भीलवाड़ा जिले में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने और अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चला कर लगातार कार्रवाइयों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी के तहत बिजोलिया थाने में एनडीपीएस एक्ट के मामले में 25 हजार का इनामी बदमाश पिछले लंबे समय से फरार चल रहा था।
इसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही थी लेकिन यह पुलिस की पकड़ से दूर था। इसे पकड़ने के लिए डीएसटी और पुलिस की एक टीम का गठन किया गया । इस टीम ने टेक्निकल डेटा, मुखबिर की सूचना और परंपरागत पुलिसिंग से इस आरोपी सुनील पिता मांगीलाल बिश्नोई (24) निवासी ओसियां जोधपुर को गिरफ्तार कर लिया। इस आरोपी से डिटेल पूछताछ की जा रही है, कुछ और वारदात का खुलासा होने की भी संभावना है।
ये थे टीम में शामिल
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में सीआई सुरजीत ठोलिया, सुनील ताडा,डीएसटी एएसआई अयूब मोहम्मद,साइबर सेल एएसआई आशीष मिश्रा,कॉन्स्टेबल किशोर सिंह,राजाराम,चंद्रपाल,पिंटू कुमार राघवेंद्र, सुभाष, प्रताप बिश्नोई, जितेंद्र दलवीर,रंजीत,लखन शामिल रहे।