अलवर। जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार आए डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ शनिवार को प्रताप ऑडिटोरियम में स्वामित्व योजना के कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने केंद्र सरकार की योजना की तारीफ करते हुए खुद के लिए कहा कि मैं यहां का प्रभारी हूं। लेकिन किन्ही कारणों से आ नहीं सका। अब अलवर में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, अन्य नेता व कार्यकताओं के साथ आमजन की उपस्थिति मैं राजा भर्तृहरि की तपोभूमि पर उपस्थित हुआ हूं। मैं प्रभारी हूं। प्रभारी का बहुत दायित्व होता है। चाहे सरिस्का की समस्या हो। साइबर, अतिक्रमण व कानून सहित सहित सभी समस्याओं का समधान जिला प्रशासन के साथ मिलकर करेंगे। हम आपको संतुष्टि देंगे। आप सबके प्रयास व विश्वास से काम करेंगे। हमारें केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का सहयोग प्राप्त कर अलवर में अनूठे कार्य कर आपको दिखाएंगे।
जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा
स्वामित्व योजना की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि इस योजना से लाखों परिवारों की तकदीर बदली है। महिलाओं को संबल मिला है। महिला स्वामित्व के दस्तावेज में बराबर की मालिक हैं। इसके बाद भूपेंद्र यादव ने कहा कि सरिस्का विस्थापितों को जमीन दी है। बाकी कामों के लिए सर्वे हुआ है। खैरथल व अलवर दोनों जिले हो गए हैं।
इसके बाद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को लेकर कहा कि हम तो आभारी हैं कि हमारे प्रभारी डॉ किरोड़ीलाल मीणा हैं। वो सरिस्का सहित अन्य समस्या को अधिक समझते हैं। उनके साथ मिलकर उसे पूरी तरह सुलझाने काम करेंगे। इसके बाद दोनों नेताओं ने अन्य नेताओं को मंच पर बुलाकर कार्यक्रम में आए काफी परिवारों को स्वामित्व के अधिकार पत्र जारी किए। इससे पहले सबने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुना। उन्होंने अलग-अलग राज्यों के लाभार्थियों से चर्चा की। योजना से उनके जीवन में आए बदलाव पर बातें की।