धौलपुर। जिले के निहालगंज थाना क्षेत्र में व्यक्ति ने फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। व्यक्ति मकर संक्रांति पर अपने ससुराल आया था। जिसने शराब के नशे में धुत होकर सुसाइड कर लिया। घटना के बाद पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
मलूकपुर थाना दिमनी जिला मुरैना मध्य प्रदेश का रहने वाला राकेश (45) पुत्र जगदीश मकर संक्रांति पर अपने ससुराल जगन तिराहा स्थित दशहरा रोड पर आया था। युवक शुक्रवार को दोपहर से शराब पी रहा था। जिसने शाम को ससुराल में पहुंचकर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना मिलने के बाद देर रात पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से पुलिस युवक को लेकर अस्पताल पहुंची। अस्पताल में तैनात से ड्यूटी डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित करते हुए शव को अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवा दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी।
पुलिस से सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन शनिवार सुबह जिला अस्पताल की मॉर्चुरी पहुंचे। परिजनों द्वारा पुलिस को लिखित रिपोर्ट दिए जाने के बाद मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करा दिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।