जोधपुर। पुलिस के रात के समय गश्त करने के दावों की चोर पोल खोल रहे हैं। ताजा मामला जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के विवेक विहार थाना क्षेत्र का है। यहां बीती रात दो दुकानों के ताले तोड़कर चोर नगद रुपए और सामान चुरा कर ले गए। इसके सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। इस पूरी चोरी की घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। जिसमें मुंह पर रुमाल बांधे चोर दुकान के गले से पैसे निकालता हुआ नजर आ रहा है।
पहली घटना सालावास रेलवे स्टेशन के समीप एक किराना स्टोर पर हुई। यहां पर चोर करीब 30 हजार रुपए से अधिक की नगद राशि, महंगी सिगरेटों के पैकेट और अन्य दुकान का सामान चुरा कर ले गए। चोर रविवार देर रात 11 बजे बाद दुकान में चोरी के लिए घुसे। चोरों ने सरिए की सहायता से शटर को मोड़ा और अंदर घुसे। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया।
दूसरी घटना मोगरा हाईवे की है यहां पर एक दुकान से चोर करीब 1 लाख रुपए नगद चुरा कर ले गए। दोनों जगहों पर एक ही चोर की ओर से चोरी करने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर व्यापारियों में भी रोष और उन्होंने जल्द पुलिस से पूरे मामले का खुलासा करने की मांग की है।
घटना के बाद रात के समय प्रभावी गश्त के दावे करने वाली पुलिस के दावों की भी पोल खुलती हुई नजर आ रही है। हाईवे पर इस तरह की घटना के चलते स्थानीय व्यापारी में भी रोष है। चोरी के लिए आए दोनों चोरों की वारदात सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो चुकी है। हालांकि देखने वाली बात होगी कि चोर कब तक पुलिस की पकड़ में आते हैं।