अजमेर। मांगलियावास पुलिस ने हाईवे नंबर 8 पर कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब से भरी पिकअप को जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पिकअप को मोडिफाइड कर एक एक बोतल को खोलकर जमा रखा था। पकड़ी गई शराब हरियाणा निर्मित थी और अलग-अलग ब्रांड की है। शराब हरियाणा से लाई गई और गुजरात ले जाई जा रही थी। पुलिस जांच में जुटी है।
तेज रफ्तार में गाड़ी भगाने लगा
सीओ ग्रामीण रामचन्द्र चौधरी ने बताया- मुखबिर की सूचना पर थाना अधिकारी हरीश चौधरी ने पुलिस जाब्ते के साथ हाईवे नंबर 8 पर बुधवार शाम नाकाबंदी की। मुखबिर की सूचना के अनुसार बताए गया वाहन अजमेर की तरफ से आते दिखा। पुलिस को देखकर पिकअप चालक ने अपने वाहन की गति तेज कर दी और ब्यावर की ओर तेज रफ्तार से चलने लगा।
घेरकर पकड़ा
चौधरी ने बताया- पुलिस ने पिकअप का पीछा किया। पिकअप चालक ने हाईवे से मांगलियावास गांव में जाने वाले रास्ते की तरफ पिकअप को घुमा दिया, लेकिन ब्रेकर होने के कारण पिकअप तेज स्पीड से नहीं निकल पाई और पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस ने पिकअप चालक से पूछताछ की तो वह संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दे पाया। वाहन की तलाशी लिए जाने पर उसमें हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब के कार्टून पाए गए।
पिकअप की बॉडी को किया मोडिफाइड
अवैध शराब तस्करी करने से पहले पिकअप को मॉडिफाई किया गय। जिससे किसी को यह अंदाजा न लग पाए कि इसमें क्या भरा हुआ है। पिकअप के पीछे की तरफ दीवारें बना दी गई। दीवार के किनारे किनारे शराब की पेटियां खोलकर जमा दी। पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपी सांचोर निवासी बबलू विश्नोई व मंगलाराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है। शराब हरियाणा से लाई गई और गुजरात ले जाई जा रही थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।