सवाई माधोपुर। राजस्थान सरकार की ओर से सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है। जिसके लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अभियान के तहत आज रणथम्भौर सर्किल पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे जिला कलेक्टर शुभम चौधरी व SP ममता गुप्ता और ASP रामकुमार कस्वां मौजूद रहे।
100 लोगों को बांटे हेलमेट
कलेक्टर शुभम चौधरी और SP ममता गुप्ता ने सुभाष चन्द्र बोस जयंती के अवसर पर चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसके बाद कलेक्टर और SP ने रणथम्भौर सर्किल पर बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों को मौके पर ही हेलमेट पहनाकर जागरूक किया। इस दौरान SP ममता गुप्ता ने बताया कि सरकार की ओर से सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। इसी कड़ी में कलेक्टर व SP ने बाइक सवारों को हेलमेट पहनाकर जागरूक किया गया। इस दौरान प्रशासन और पुलिस की ओर से भामाशाहों के सहयोग से करीब 100 हेलमेट बांटे गए। जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली घटनाओं में कमी लाई जा सके। SP ने कहा कि इसी के साथ अभियान के दौरान पुलिस लगातार वाहन ड्राइवरों को यातायात के नियमों की पालना के लिए भी जागरूक कर रहे हे। इस दौरान ASP रामकुमार कस्वां, कोतवाली थाना अधिकारी हरलाल मीणा, यातायात DSP पिंटू कुमार, कोतवाली थानाधिकारी हरलाल सिंह सहित ट्रैफिक पुलिस के जवान मौजूद रहे।