बूंदी। बूंदी पुलिस ने दुगारी गांव में हुई बड़ी चोरी के मामले में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनामी मुख्य आरोपी जगन गुजर को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया है। यह चोरी 1 जनवरी 2025 की रात करीब 1:45 बजे हुई थी।
घटना में चोर टेंट वाली सीढ़ी का इस्तेमाल कर घर में घुसे और सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों की केबल काट दी। फिर चैनल गेट का ताला तोड़कर दो कमरों में प्रवेश किया और वहां रखी अलमारियों से भारी मात्रा में जेवरात और नकदी चुरा ली।
पीड़ित ओमप्रकाश महाजन की शिकायत के अनुसार, चोरों ने कुल 65 तोला सोना (जिसमें 40 तोला उनका पुश्तैनी और 25 तोला उनकी पुत्री का था), 26 किलो चांदी (जिसमें 20 किलो उनकी और 6 किलो अमानत की थी) और 4.5 लाख रुपए नकद चुरा लिए।
पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन में चल रही कार्रवाई में पहले ही 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। नैनवां थाना प्रभारी कमलेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर लगातार कार्रवाई कर रही है।
गौरतलब है कि ग्रामीणों का इस मामले में लगातार आरोप रहा है कि पुलिस ने चोरी का पूरा माल बरामद नहीं किया है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने दुगरी कस्बे को बंद करवा कर नैनवां उपखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन करके ज्ञापन भी दिया था