बीकानेर। राजस्थान की पॉपुलर सोशल मीडिया एक्ट्रेस-कॉमेडियन जाह्नवी मोदी (25) ने खुद के किडनैप के आरोपों को झूठा बताया है। जाह्नवी ने गुरुवार को एक वीडियो जारी किया। इसमें वह पति तरुण सिकलीगर के साथ नजर आई। वीडियो में जाह्नवी ने कहा- मेरा अपहरण नहीं हुआ है। मैं मर्जी से गाड़ी में बैठी थी। मैंने मर्जी से शादी की है। मेरे घरवालों ने किडनैप का जो केस लगाया है, वह झूठा है। मैं बालिग हूं। मुझे मेरे फैसले लेने का अधिकार है। मुझे जान का खतरा है। पुलिस प्रशासन मेरी हेल्प करे। मुझे प्रोटेक्शन दे।
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ की जाह्नवी मोदी के परिजन ने बुधवार को बेटी के किडनैप होने का मामला दर्ज कराया था। जाह्नवी की मां पुष्पा मोदी (46) ने तरुण सिकलीगर पर बेटी को श्रीडूंगरगढ़ के बाजार से कार में किडनैप करने का आरोप लगाते हुए FIR कराई थी। इसके बाद जाह्नवी ने शादी का वीडियो जारी कर बताया था कि उसने तरुण के साथ जोधपुर में शादी कर ली है।
वीडियो में पति के साथ आई नजर
जाह्नवी के साथ वीडियो में पति तरुण भी नजर आ रहे हैं। हालांकि तरुण ने एक शब्द भी नहीं कहा। तरुण और जाह्नवी ने बुधवार को जोधपुर के आर्य समाज मंदिर में विवाह किया था और वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था। तरुण बीकानेर का रहने वाला है।
पुलिस सुरक्षा देने को तैयार, लेकिन सामने आना होगा
वीडियो सामने आने के बाद एडिशनल एसपी कैलाश सांदू ने कहा- वैसे तो ये पारिवारिक मामला है, फिर भी अगर किसी को खतरा है तो पुलिस सुरक्षा देने के लिए तैयार है। इसके लिए जाह्नवी को सामने आना होगा, पुलिस को अपील करनी होगी।
किडनैप केस के बाद पुलिस ने खंगाली कॉल डिटेल
जाह्नवी के अपहरण की एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसके मोबाइल फोन की एक्टिविटी को चेक किया था। इसमें तरुण सिकलीगर के साथ लंबे समय से बातचीत होने की पुष्टि हुई। ऐसे में पुलिस को स्पष्ट हो गया था कि ये अपहरण का नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग का मामला है। पुलिस को उम्मीद थी कि जल्दी ही दोनों सामने आ जाएंगे।
इंस्टाग्राम पर 23 हजार से ज्यादा फॉलोअर
जाह्नवी बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में मोमासर बास मोहल्ले की रहने वाली हैं। जाह्नवी के इंस्टाग्राम पर 23 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं। जिस यूट्यूब चैनल के शो में वह काम करती हैं, उसके सब्सक्राइबर की संख्या लाखों में है।