सीकर। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य सरकार को नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPA) बताया है। दरअसल, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने गुरुवार को सीकर में अधिकारियों की बैठक ली थी। इस बैठक को लेकर डोटासरा ने प्रदेश सरकार पर तंज कसा। उन्होंने X पर राजभवन राजस्थान की पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा- ‘सिर्फ मंत्री नहीं, पूरी सरकार ही NPA है।’
उन्होंने लिखा- एक कार्यक्रम में सुना था राजस्थान में भाजपा सरकार के ज्यादातर मंत्री NPA हैं, लेकिन राजभवन से जारी ट्वीट देखकर लगता है कि पूरी सरकार ही NPA है।
मंत्रियों के काम राज्यपाल कर रहे
पीसीसी चीफ ने आगे लिखा- भाजपा सरकार की नाकामी और अकर्मण्यता के कारण मंत्रियों का काम महामहिम राज्यपाल को करना पड़ा रहा है। राज्यपाल को जिलों में जाकर योजनाओं की समीक्षा बैठक करके अधिकारियों को जनता के काम करने के निर्देश देने पड़ रहे हैं।
इसका मतलब ये है कि संभाग प्रभारी समेत विभागीय मंत्री राज्य सरकार की योजनाओं की मॉनिटरिंग और धरातल पर क्रियान्वयन को लेकर पूरी तरह विफल हो रहे हैं।
राज्यपाल ने ली थी अधिकारियों की बैठक
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे गुरुवार को सीकर के दौरे पर थे। राजपाल ने सुबह 11:30 बजे सीकर जिला कलेक्टर परिसर सभागार में अधिकारियों की बैठक ली और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद राज्यपाल लक्ष्मणगढ़ में मोदी यूनिवर्सिटी में आयोजित कन्वोकेशन में भी पहुंचे।