राजसमंद। जिले में मेवाड़ के चारधाम में से एक चारभुजा नाथ मंदिर में पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सचिन मित्तल ने राजभोग आरती के दर्शन किए। दर्शन के दौरान मित्तल के परिवार के सदस्य भी साथ में मौजूद रहे। इस दौरान पुजारी जगदीश चौहान ने भोग का प्रसाद, लक्ष्मण गुर्जर ने तिलक माला केसर लगाया। वही मीठालाल गोखलवत ने मंदिर के इतिहास की जानकारी दी। मंदिर में सभी पुजारियों ने मंदिर परंपरा अनुसार स्वागत कर परिवार सहित आगामी होली का निमंत्रण दिया। इस पर एडीजी मित्तल ने होली पर जरूर आने की बात कही। इस दौरान एडीजी ने मंदिर परिक्रमा कर पूरे मंदिर की रख रखाव और व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।
उनके साथ एसपी मनीष त्रिपाठी, पुजारी लक्ष्मण गुर्जर चारभुजा, डीएसपी ज्ञानेंद्र सिंह, चारभुजा थाना अधिकारी प्रीती रत्नू, मांगीलाल पंचोली, जगदीश राजावत, रमेश पंचोली, सुरेश गुर्जर, दिनेश पंचोली, गिरधारी लाल, अधिकारी एवं मंदिर के पुजारी मौजूद थे।