Explore

Search

July 5, 2025 6:36 pm


1 हजार परिवारों ने  “Give – Up”  योजना के तहत एनएफएसए लाभ का त्याग किया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

31 जनवरी 2025 तक त्याग नहीं करने वाले अपात्र लाभार्थियों के विरुद्ध होगी कार्यवाही

भीलवाडा। राज्य सरकार के  “Give – Up” अभियान के तहत जिले में अब तक करीबन 01 हजार एनएफएसए परिवारों ने लाभ का त्याग किया। माननीय प्रधानमंत्री की एल.पी.जी. सब्सिडी योजना की  “Give – Up” योजना की तर्ज पर माननीय खाद्य मंत्री ने सम्पन्न एनएफएसए लाभार्थियों से एनएफएसए योजना का लाभ त्याग करने की अपील की है।

जिला रसद अधिकारी अमरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि  अपील का व्यापक असर हुआ है। यही कारण है कि अब तक करीबन 01 हजार खाद्य सुरक्षा लाभार्थी परिवारों की  “Give – Up” योजना के तहत जिला रसद कार्यालय में आवेदन किया है। आवेदन के आधार पर इन लाभार्थियों के नाम खाद्य सुरक्षा सूची से पृथक कर दिये गये है। यह योजना 31 जनवरी 2025 तक प्रभावी है। 31 जनवरी 2025 तक त्याग नहीं करने वाले अपात्र लाभार्थियों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने कहा कि जिले के अपात्र एनएफएसए परिवारों से अपील है कि वे स्वेच्छा से एनएफएसए योजना के लाभ का त्याग करें ताकि गरीब पात्र एवं वंचित परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ मिल सके। एनएफएसए योजना के तहत अपात्र लाभार्थियों जो (1) परिवार जिसमें कोई आयकरदाता हो, (2) परिवार जिसका कोई सदस्य सरकारी/अर्द्ध सरकारी/स्वायत्तषासी संस्थाओं में कर्मचारी/अधिकारी हो, (3) एक लाख से अधिक वार्षिक पारिवारिक आय हो एवं (4) परिवार में किसी सदस्य के पास चार पहिया वाहन हो (ट्रेक्टर आदि जीविकोपार्जन में प्रयुक्त वाहन को छोड़कर) निष्कासन सूची में आते हैं से अपील है कि वे स्वेच्छा से 31 जनवरी 2025 तक जनहित में एनएफएसए योजना के लाभ का त्याग करें।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर