गुरलाँ (सत्यनारायण सेन)। दिनांक 29 व 30 जनवरी 2025 को स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एमडी जिला राजसमंद में आयोजित कि गई जिसका उद्घाटन परम पूज्य गुरुदेव 1008 मनोहर दास महाराज (मोहनी बाबा )चकाचक महादेव के द्वारा किया गया जिसमें राजसमंद जिले की 8 क्रिकेट व 8 वॉलीबॉल की टीमों ने भाग लिया उक्त प्रतियोगिता के कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबूलाल एमडी ने एवं समाज के प्रतिष्ठित सेन समाज फरारा चोखला के अध्यक्ष संपत सेन व दुर्गाकुंड अध्यक्ष किशन वनाइ द्वारा की गई प्रतियोगिताओं का मुख्य संचालन राकेश सेन कांकरोली ने किया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत एमडी के सरपंच मांगीलाल सालवी एवं सेन समाज के गणमान्य सदस्य धूलचंद तसोल ,मदन चारभुजा ,गोपी लाल नांदोली, प्यारेलाल जोर, मांगीलाल आईदाना, लक्ष्मण ओढन, भेरुलाल मोर्चना बाबूलाल भावा, माधव लाल नांदोली, किशन पिपली, राहुल खटामला, मांगीलाल खटामला, भीम खटामला, राजकुमार खटामला ,गिरधर मोर्चना, मनोज भाटोली, ने उपस्थित होकर प्रतियोगी टीमों का उत्साहवर्धन किया यह जानकारी प्रतियोगिता प्रभारी सदस्य दिनेश सेन कांकरोली द्वारा दी गई ।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

सेन समाज द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट व वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान