दौसा। राज्य सरकार ने शुक्रवार आधी रात में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 53 IAS, 24 IPS, 34 IFS और 113 RAS के तबादले किए हैं। ट्रांसफर लिस्ट में दौसा जिले में भी बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। जिसमें सागर राणा को दौसा एसपी लगाया है। सागर राणा रंजीता शर्मा के पति हैं, जो इससे पहले वे जयपुर पुलिस आयुक्तालय में पुलिस उपायुक्त (यातायात) लगे हुए थे।
यहां तैनात पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को जयपुर शहर में पोस्टिंग मिली है। एसपी रंजीता शर्मा को पुलिस मुख्यालय में एसपी (मुख्यालय) और एएसपी लोकेश सोनवाल को एसओजी का एसपी लगाया है। सोनवाल हाल ही में आरपीएस से आईपीएस में पदोन्नत हुए थे।
इसी प्रकार आरएएस की ट्रांसफर लिस्ट में रामस्वरूप चौहान को अतिरिक्त जिला कलेक्टर लगाया गया है। इससे पहले वे अलवर जिला परिषद के सीईओ लगे हुए थे। वहीं दौसा में बतौर एडीएम तैनात सुमित्रा मिश्र को अतिरिक्त जिला कलेक्टर भिवाड़ी लगाया गया है। लालसोट में बतौर सहायक कलेक्टर पदस्थ विजेंद्र कुमार मीणा अब लालसोट के एसडीएम होंगे। यहां एसडीएम का पद रिक्त चल रहा था।