जोधपुर। प्रदेश में शराब नीति में बदले गए कई नियमों के विरोध में उतरी लिकर कॉन्ट्रेक्टर यूनियन ने 4 फरवरी को प्रदेशभर में शराब की दुकानें सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक दो घंटे के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही 9 फरवरी को जयपुर में प्रदेश के शराब ठेकेदारों की महारैली का आयोजन किया जाएगा। यूनियन के जोधपुर संभाग अध्यक्ष अशोक बालोटिया ने बताया कि यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पंकज धनखड़ के आह्वान पर सभी शराब दुकानों के ठेकेदार आंदोलन में शामिल होंगे।
इन मांगों पर होगा प्रदर्शन
बालोटिया ने बताया कि यूनियन की प्रमुख मांगें हैं। इसमें क्लस्टर को समाप्त करने की बात कही गई है। इसके साथ ही, दुकानें खोलने का समय रात्रि 11 बजे तक किया जाए। दुकानों पर पुलिस का हस्तक्षेप बंद किया जाए। साथ ही, गारंटी उठाव को त्रैमासिक किया जाए। पुरानी बकाया पेनल्टियों को समाप्त जाए। वर्तमान गारंटी पर ही दुकानें रिन्युअल की जाए। दस कमरों में होटल बार खोलने के आदेश को वापस लिया जाए।