Explore

Search

February 5, 2025 12:22 am


लेटेस्ट न्यूज़

नेशनल हाईवे 52 पर लेपर्ड की सड़क हादसे में मौत : 10 से ज्यादा लेपर्ड की हुई मौत, अंडरपास न बनने से होते हैं हादसे

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बूंदी। रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के बफर जोन में वन्य जीवों की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले में रविवार रात को नेशनल हाईवे 52 पर बूंदी टनल के पास एक युवा पैंथर की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्टया पैंथर की मौत किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई प्रतीत होती है। पैंथर के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा, जिससे मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा।

यह क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में हुई वन्य जीवों की मौतों की श्रृंखला में नवीनतम घटना है। इससे पहले डाबी क्षेत्र में एक नर और एक मादा पैंथर के साथ दो शावकों की हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। इसी क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में भारी वाहनों की टक्कर से पैंथरों की जान गई। भीमलत के पास एक पैंथर ट्रेन की चपेट में आने से मारा गया, जबकि बसौली के आसपास दो पैंथरों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हुई। बूंदी टनल के पास यह दूसरी ऐसी घटना है।

वन्यजीव विशेषज्ञों की मानें तो बढ़ते शहरीकरण और वन क्षेत्रों में मानवीय गतिविधियों के विस्तार से वन्य जीवों के प्राकृतिक आवास में कमी आई है। इससे वे सड़कों और रेल मार्गों को पार करने को मजबूर हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।

हाईवे पर नहीं बनाए अंडरपास

रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में तात्कालीन वार्डन रहे पृथ्वी सिंह राजावत बताते है कि हाईवे निर्माण के दौरान वन्य जीवों को सुगमता से इधर-उधर आने जाने के लिए सुरक्षित रास्ते के लिए अंडर व ओवर पास बनने थे। इसके लिए जगह भी चिह्नित की गयी थी। सतुर से लेकर बूंदी टनल तक वन्य जीवों के लिए आवागमन के लिए अंडर पास का प्रावधान था। हाईवे निर्माण कंपनी ने इस ओर ध्यान नही दिया ओर बिना अंडर व ओवर पास बनाए हाईवे का निर्माण कर दिया। इसी के चलते वन्य जीव हादसे का शिकार हो रहे है। इसके अलावा हाईवे से सटे हुए एरिया मे वन्य जीव सड़क पर नहीं आएं, इसके लिए सुरक्षा दीवार भी बनाई जानी थी, लेकिन इस पर भी काम नहीं हो पाया। राजावत ने बताया कि हाईवे पर वन्य जीवों को हादसे से रोकने के लिए अंडर व ओवर पास जरूरी है।

एक्सप्रेस हाईवे की तरह हो वन्य जीवों के लिए सुविधा

रणथंभौर ओर रामगढ टाइगर रिजर्व एरिया से निकल रहे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर पुरा ध्यान रखा गया है। बूंदी जिले में 38 किमी हाईवे में चार एनीमल ओवर पास बनाए गए हैं। जहां से वाहन निर्बाध रूप से टनल के अंदर से गुजरते है तथा वन्य जीवों को टनल के ऊपर से निकलने के लिए प्राकृतिक वातावरण तैयार किया गया है। इसी तर्ज पर रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व एरिया के बफर जोन से निकल रहे हाईवे पर भी वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर प्राकृतिक वातावरण के साथ अंडर व ओवर पास बनने चाहिए।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर