जैसलमेर। जिले से 100 किमी दूर दव गांव के पास जंगल में सोमवार देर शाम अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। कुछ ही देर बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें उठती देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। सूचना देने के बावजूद फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची। आस-पास के गांवों लोगों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
आग से वनस्पति व पौधे जलकर नष्ट हो गए। ग्रामीणों ने अपने ही लेवल पर आग को बुझाया। हालांकि आग के लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया।
3 घंटे बाद बुझाई आग
ग्रामीण नींब सिंह ने बताया कि दव गांव के पास स्थित गजुओं की बस्ती में शाम को अचानक आग लगी। आग को बुझाने के प्रयास किए गर मगर वे सफल नहीं हो पाए। सूखी घास आदि ने आग पकड़ ली। हमने प्रशासन को भी सूचना दी मगर कोई भी मौके पर नहीं आया।
आखिरकार ग्रामीणों ने इकट्ठे हो कर अपने ही संसाधनों से आग को बुझाने के प्रयास किए। आखिरकार पानी के टैंकरों आदि कि मदद से 3 घंटे में आग को बुझाया जा सका। इस दौरान आग से घास, पेड़ पौधे और वनस्पति जल गई। लोगों ने आग को गांव तक पहुंचने नहीं दिया। आग बुझ जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि आग कैसे लगी इसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं मिल पाई।