बाड़मेर। बालोतरा जिले में अल्टो कार और बोलेरो की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में अल्टो कार में सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर घायल हो गए। अल्टो में सवार परिवार बीमार बच्चों को डॉक्टर को दिखाकर लौट रहा था। लेकिन गांव से 1 किलोमीटर पहले हादसा हो गया। लोगों ने 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सिणधरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां 4 घायलों का इलाज चल रहा है। 2 घायलों का सिणधरी के अपेक्स हॉस्पिटल और 2 घायलों का गंभीर हालत में जोधपुर में इलाज चल रहा है। हादसा सोमवार रात करीब 8 बजे हुआ।
सिणधरी से गांव लौट रहा था परिवार
जानकारी के अनुसार पायला कलां निवासी अशोक कुमार सोनी (60) की बालोतरा में ज्वेलरी की दुकान है। सोमवार को वह अपने बेटों और बहू के साथ परिवार के बीमार बच्चों को डॉक्टर को दिखाने और घरेलू सामान लेने सिणधरी गए थे। लौटते समय घर से 1 किलोमीटर पहले मेगा हाईवे पर गुजरात की तरफ से आ रही बोलेरो की कार से जोरदार भिड़ंत हो गई।
बोलेरो सवार परिवार के लोग भी गुजरात में चेकअप करवाकर घर लौट रहे थे। हादसे में दोनों गाड़ियों में सवार 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सिणधरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि 9 लोगों को इलाज के लिए भर्ती किया।
3 घायलों की हालत गंभीर होने पर उनको जोधपुर रेफर कर दिया। जोधपुर में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर सिणधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।
एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
एसपी हरिशंकर ने बताया- हादसे में अल्टो कार सवार अशोक पुत्र शिवलाल सोनी (60), श्रवण पुत्र अशोक सोनी (28), मंदीप पुत्र प्रवीण सोनी (4), रिंकु पुत्री अरुण सोनी (6 महीने) की मौके पर ही मौत हो गई। ब्यूटी पत्नी अरुण सोनी (25) ने जोधपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जबकि अरुण पुत्र अशोक सैनी (30) और अभिनंदन पुत्र अरुण सोनी (5) का गंभीर हालत में जोधपुर में इलाज चल रहा है। 2 घायलों ताजाराम (22) पुत्र नरसा राम, दूदाराम (30) पुत्र नरसाराम का सिणधरी के अपेक्स हॉस्पिटल और 4 घायलों राणाराम (38) पुत्र मोमताराम प्रजापत, दिनेश (15) पुत्र चंदाराम, मोमताराम (75) पुत्र गणेशाराम, चंदाराम (40) पुत्र मोमताराम प्रजापत निवासी डांगेवा का सिणधरी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।