Explore

Search

August 4, 2025 8:32 am


जैसलमेर में दिन का तापमान 24 डिग्री पहुंचा : धूप निकलने के बाद सर्दी का असर हुआ खत्म, 4 दिन मौसम रहेगा साफ

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जैसलमेर। जिले में दिन में लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। मंगलवार को धूप निकलने के बाद गर्मी का असर देखने को मिला। जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा। हालांकि हवाओं के कारण हल्की ठंड का असर बरकरार है और रात को ये ज्यादा बढ़ जाता है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार फरवरी के पहले पखवाड़े तक सर्दी का असर रहेगा। लेकिन अब कड़ाके की सर्दी दिखने की संभावना बहुत ही कम है। पिछले दो तीन दिनों से तापमान स्थिर रहने से सुबह के समय थोड़ी सर्दी रहती है। उसके बाद ज्यों ज्यों सूरज चढ़ता जाता है वैसे ही गर्मी भी बढ़ने लगती है।

इससे लोगों ने अब दोपहर के समय लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है। वहीं गर्म कपड़ों से भी लोगों को निजात मिली है। हालांकि सुबह व शाम की सर्दी अभी भी बरकरार है। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि फसलों के लिए इस मौसम से कोई नुकसान नहीं हैं।

अब तापमान में आएगी गिरावट

मौसम विभाग ने आगामी 4 दिनों के लिए पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया कि 7 फरवरी तक जिले में मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान शीतलहर, कोहरा व बारिश की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने बताया कि कोई बड़ा सिस्टम नहीं बनने के कारण एवं उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं का प्रभाव कम होने से दिन में गर्मी का असर दिख रहा है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर