रायला। भील समाज तहसील क्षेत्र बनेड़ा की ओर से बालाजी महाराज का विशाल सत्संग कार्यक्रम देवा का खेड़ा गांव (रायला )में सोमवार रात्रि को भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित हुआ।सोमवार को प्रातः 9:15 बजे 23 जोड़ों ने हवन- यज्ञ पूजन कर आहुतियां दी। मंगलवार प्रातः 8:15 बजे जुलूस और कलश यात्रा बालाजी मंदिर से शुरू होकर गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए पूर्ण बालाजी मंदिर पर पहुंची। जहां भील समाज का धार्मिक एवं सामाजिक सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में सामाजिक कुरूतियां दूर करने , शिक्षा के प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया गया।सम्मेलन में मुख्य अतिथि श्रीकांत व्यास उपखंड अधिकारी बनेड़ा, विशिष्ट अतिथि गोपाल लाल भील राष्ट्रीय महासचिव गुलाबपुरा एवं अध्यक्षता कैलाश चंद्र भील जिला अध्यक्ष राजस्थान समग्र भील वर्ग आरक्षण मंच भीलवाड़ा ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि लेहरू लाल भील जिला प्रमुख प्रतिनिधि भीलवाड़ा, ईश्वर लाल भील जिला महासचिव भीलवाड़ा,रायमल भील जिला संयोजक शिवपुर करेड़ा, पोलू राम भील प्रदेश प्रतिनिधि हुरड़ा , लादू महाराज महाराज काला का खेड़ा,अम्बालाल भील फूलियां कलां, देवीलाल भील कोटड़ी,उदय लाल भील, भीलवाड़ा, नवीन कुमार भील भीलवाड़ा, राजूराम भील आसींद, सांवरलाल भील करेड़ा सहित तहसील क्षेत्र के माता बहिनों एवं पंच पटेलों ने भाग लिया इस अवसर कई युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव ईश्वर लाल भील ने किया। कार्यक्रम के अंत में आरक्षण मंच के जिला महासचिव ईश्वर लाल भील ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़
बालाजी महाराज का विशाल सत्संग एवं कलश यात्रा का आयोजन हुआ आयोजित
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान