जैसलमेर। राजस्थान विधानसभा में जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी ने राज्यपाल के अभिभाषण पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इस दौरान उन्होंने ओरण भूमि का मुद्दा उठाने के साथ ही जैसलमेर को विशेष पैकेज देने की मांग की।
जैसलमेर में सोलर प्रोजेक्ट्स को लेकर विधायक भाटी ने गंभीर चिंता जताते हुए बताया कि पूर्वजों द्वारा संरक्षित ओरण (चारागाह) और तालाबों के आगोर (जलग्रहण क्षेत्र) को रिकॉर्ड में शामिल नहीं किया गया। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि सोलर प्लांट्स ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों से दूर लगाए जाएं।
ओरण को रेवेन्यू रिकॉर्ड में करें दर्ज
विधायक भाटी ने कहा कि जैसलमेर राजस्थान को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्रथम स्थान दिलाने वाला जिला है, लेकिन हम चाहते है कि हमारे प्राकृतिक ओरण, गोचर, नदी, नाले और जल स्रोतों का क्षेत्र सौर आवंटन से बचाया जाए।जैसलमेर विधायक ने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि- हम सोलर, विंड कंपनियों का स्वागत करते हैं, हम विकास के खिलाफ नहीं है। मगर हम चाहते हैं कि ओरण भूमि को छोडकर बाकी जगह इनको जमीन दी जाए।
भाटी ने कहा- हमारी भूल थी कि हम ओरण को रेवेन्यू रिकॉर्ड में दर्ज नहीं करवा पाए। लेकिन अभी भी समय है और सरकार इन मुंह बोली ओरण को रेवेन्यू रिकॉर्ड में दर्ज करवाए और उसके बाद कंपनियों को विकास के सोलर प्रोजेक्ट की जमीन दें ताकि जिले और प्रदेश के साथ साथ देश का भी विकास हो सके।
विकास के लिए जिले को विशेष पैकेज दें
विधायक भाटी ने सरकार से अनुरोध किया कि जैसलमेर जिला विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है, जिससे एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए कई जगह सड़के उपलब्ध नहीं है। सरकार जैसलमेर जैसे क्षेत्र के लिए सड़क विकास हेतु एक विशेष पैकेज दे, जिससे हर गांव को जोड़ा जा सके। अपने संबोधन के अंत में विधायक भाटी ने कहा कि हमारा मूल मंत्र देश प्रथम है। हम अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। विधायक भाटी ने विश्वास जताया कि केंद्र और राज्य सरकार की जन-केंद्रित नीतियों के साथ राजस्थान समृद्धि की नई गाथा लिखेगा।