Explore

Search

February 6, 2025 9:30 pm


लेटेस्ट न्यूज़

एनडीपीएस मामले में 20 हजार का इनामी सहित 2 गिरफ्तार : एक 2 साल से दूसरा 4 साल से काट रहा था फरारी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बाड़मेर। जिले की सदर पुलिस और डीएसटी टीम ने दो अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए दो इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी पर 20 हजार रुपए और दूसरे आरोपी पर 500 रुपए का इनाम है। फिलहाल वांटेड से पूछताछ की जा रही है।

सदर थाने के सीआई सत्यप्रकाश ने बताया- जोधपुर रेंज आई विकास कुमार के निर्देश में एसपी नरेंद्र सिंह मीना के नेतृत्व में बाड़मेर में लगातार धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस थाना सदर में 20 हजार रुपए का इनामी पुटाराम उर्फ प्रकाश पुत्र ठाकराराम निवासी रामदेरिया बाड़मेर बीते 2 साल से फरार चल रहा था। इस पर एनडीपीएस का मामला दर्ज है। लगतार ठिकाने बदलकर फरार चल रह था। पुलिस चौकी सनावड़ा में कार्यरत कांस्टेबल ओमप्रकाश और डीएसपी के हेड कांस्टेबल प्रेमाराम लगातार उसको ट्रेस करने की कोशिश की जा रही थी। सूचना मिलने पर हमारी टीम ने उसका दबोच लिया। पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। कार्रवाई में कांस्टेबल शंकरसिंह, सुरेश कुमार, भरत कुमार शामिल रहे।

इसी तरह सदर थाने के वांटेड जमनालाल पुत्र शंकरलाल निवासी रूदड़ी, कपासन, चितौड़गढ यह भी फरार चल रहा था। साल 2020 में दर्ज मामले में फरार है। सदर थाने के एसआई ओमप्रकाश मय उनकी टीम की ओर से उसको डिटेन किया गया। इस पर 500 रुपए का इनाम है। यह कोर्ट से भगोड़ा घोषित हो रखा है। यह भी एनडीपीएस मामले में वांटेड था। इस कार्रवाई में एसआई ओमप्रकाश के साथ कांस्टेबल भरत कुमार, गिरधारीराम शामिल रहें।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर