फलोदी। फलोदी-देचू सड़क मार्ग पर 20 टन एलपीजी से भरा टैंकर गुरुवार सुबह पलट गया था। जिसे प्रशासन सीधा करने में जुटा हुआ है। हादसा कोलू पाबूजी टोल नाके पर गुरुवार सुबह 9 बजे हुआ था। घटना में टैंकर चालक विक्रम सिंह घायल हो गया, जिसे देचू अस्पताल में भर्ती कराया गया। चालक के नशे में होने की आशंका के चलते मेडिकल टेस्ट कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है। गैस कंपनी के टीम आने के बाद गैस लीकेज की जांच की गई और टैंकर को सीधा करने की कवायद शुरू की गई थी। गैस टैंकर गुजरात से बीकानेर जा रहा था। जिसका वजन करीब 35 टन है। गुरुवार को मौके पर बुलाई गई क्रेन मशीन गैस से भरे टैंकर को उठा नहीं पा रही थी तो दो छोटी क्रेन बुलाई गई, उसमें भी सफल नहीं होने पर व अंधेरा हो जाने के कारण, ऑपरेशन सुबह तक के लिए टाल दिया गया।
टोल नाके के केबिनों के ऊपर बनी छत की वजह से मशीन गैस से भरे टैंकर को नहीं उठा पा रही थी। इसलिए दूसरी और बड़ी क्रेन मशीन बुलाई गई है जो मौके पर पहुंची है। थोड़ी देर में टैंकर को उठाने का काम शुरू किया जाएगा। सुरक्षा को देखते हुए 500-1000 मीटर के दायरे को खाली करा दिया। मार्ग को डायवर्ट कर दिया गया है। टैंकर से गैस का कोई रिसाव नहीं हुआ। गैस कंपनी की टीमें जोधपुर, बीकानेर और अजमेर से मौके पर पहुंची हैं। गुरुवार शाम 8 बजे तक टैंकर को सीधा करने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। लोहावट पुलिस थाने में अमर कुमार निवासी निमराण ने टैंकर ड्राइवर विक्रम सिंह पुत्र प्रेमसिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसमें टैंकर ड्राइवर पर एलपीजी गैस से भरे टैंकर को तेज गति एवं लापरवाही से चलाकर टोल बूथ को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए है। मामले की जांच एएसआई शैतानाराम कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए लोहावट, फलोदी, देचू से पुलिस बल के साथ RAC की टीम भी तैनात है। फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर मौजूद है। रात भर आस-पास 1 किमी दायरे में बिजली लाइट बंद की गई थी। टैंकर के पास जांच टीम के अलावा किसी को नजदीक नहीं जाने दिया जा रहा है। गैस जांच के लिए जोधपुर और बीकानेर में टीम को सूचना दी गई थी जो गुरुवार शाम को घटनास्थल पर पहुंची थी।