टोंक। जिले के सोप थाना क्षेत्र में करीब साढ़े 3 माह पहले प्रयोगशाला सहायक के साथ मारपीट करने वाले 2 शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड निदेशक ने 16 सीसी का नोटिस दिया है। इसमें उन्हे 15 दिन में निदेशालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण मांगा है। उसके बाद निदेशालय आगे की कार्रवाई करेगा। ADEO सीताराम साहू ने बताया कि इनके खिलाफ निदेशालय से ही यह नोटिस देकर व्यक्तिगत जवाब मांगा गया है। उसके बाद आगे की कार्रवाई निदेशालय से ही की जाएगी।
रास्ते में बाइक रोक कर की थी मारपीट
ज्ञात रहे कि पीड़ित शिक्षक नरेंद्र कुम्हार पुत्र श्योजीराम कुम्हार निवासी सवाई माधोपुर सोप के राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल में प्रयोगशाला सहायक के रूप में कार्यरत है। 23 अक्टूबर 2024 को स्कूल से छुट्टी होने के बाद शाम 4 बजे रूम पर उसकी बाइक से स्कूल की महिला टीचर के साथ लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में अचानक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोप में ही कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक शंकर लाल मीना व व्याख्याता ऋषिकेश मीना ने मिलकर रास्ते में प्रयोगशाला सहायक नरेंद्र कुम्हार की बाइक को रोककर शराब के नशे में डंडों आदि से मारपीट की। इससे शिक्षक के सिर, हाथों, पैरों, चेहरे पर गंभीर चोटें आई थी।
पीड़ित शिक्षक ने थाने में दी थी रिपोर्ट
इसकी रिपोर्ट पीड़ित ने सोप पुलिस थाने में देने समेत शिक्षा विभाग को भी दी। शिक्षा विभाग की ओर से इसकी जांच कर निदेशालय भेजी गई। जहां से इसे गंभीर मानते हुए दोनों शिक्षकों को 16 सीसी का गत दिनों नोटिस जारी कर 15 दिन में निदेशालय में उपस्थित होकर जवाब मांगा है। इसके बाद निदेशालय से आगे की कार्रवाई की जाएगी।