भीलवाड़ा। एक प्लॉट की मेजरमेंट करने गए एक चाचा- भतीजा सहित उनके साथ गए दोस्तों पर एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने लाठी, फावड़े और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया । हमले में घायल हुए लोगों को मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
मामला भीलवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र के वैभव नगर में एक प्लॉट पर मेजरमेंट के लिए गए कुछ युवकों पर एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने हमला कर दिया।मारपीट में चाचा-भतीजा सहित 5 जने घायल हो गए। इनमें से दो को इलाज के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है।
इस मामले में घायलों के चाचा अय्यूब शेख ने कोतवाली में एक रिपोर्ट दी जिसमें उसने बताया कि पंचमुखी रोड निवासी उसके भतीजे बिलाल पिता सरफुद्दीन शेख ने आजाद नगर में रहने वाली गायत्री शर्मा से एक प्लॉट खरीदा था आज उसका भतीजा बिलाल अपने पिता सरफुद्दीन, आदिल शेख, आसिफ शेख के साथ प्लॉट की मेजरमेंट करने के लिए गए थे।वे लोग मेजरमेंट कर रहे थे इसी दौरान वैभव नगर में रहने वाला इरशाद और इमरान ने उनके साथ गाली गलौज की और अपशब्द कहे और इरशाद,इमरान ,हेमू,मदनी पठान, एमु पठान, हकीम पठान, सलीम पठान और अन्य लोगों के साथ मिलकर इन्हें घेर लिया और मारपीट करने लगे।
हमले के दौरान चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन कर अन्य लोग बीच बचाव के लिए आए तो हमलावर मौके से भाग निकले। हमले में आदिल और सरफ़ुद्दीन के सिर में सिर पर चोट आई है इन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया ।फिलहाल दोनों घायलों का महात्मा गांधी हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।