हनुमानगढ़। जिले में गृह क्लेश के कारण मां ने अपने 8 साल के बेटे के साथ घर में बने कुंड में कूदकर सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना पति को मिलने पर उसने भी जहर खाकर जान दे दी। मामला भिरानी क्षेत्र के शेरडा गांव का है।
पत्नी और बेटे की मौत की मिली थी खबर
भिरानी थानाप्रभारी एसआई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को रविवार दोपहर 3 बजे सूचना मिली थी कि महिला सोनिया (35) ने अपने मासूम बेटे मयंक (08) के साथ कुंड में कूदकर सुसाइड कर लिया है। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला और उसके बेटे के शव को कुंड से बाहर निकला। इसी दौरान करीब 3 घंटे बाद शाम करीब 6 बजे सूचना मिली कि महिला के पति प्रीतम (38) पुत्र कृष्ण चंद्र ने भी खेत में कीटनाशक पीकर सुसाइड कर लिया है। पुलिस टीम फिर खेत में पहुंची तो प्रीतम की भी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तीनों के शव को शाम 7 बजे भादरा अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवा दिए।
सास-ससुर गए थे बाहर
भिरानी थानाप्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर बात सामने आई है कि महिला की सास गांव में किसी शादी समारोह में भाग लेने गई हुई थी। वहीं ससुर भादरा बाजार गया हुआ था। इस दौरान महिला अपने बेटे के साथ अकेले ही घर में मौजूद थी। जिसने घर में बनी कुंड में कूदकर सुसाइड कर लिया।
घरेलू कलह बना तीनों की मौत का कारण
थानाप्रभारी ने बताया कि सूचना मिली है कि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर काफी समय से घरेलू कलह चल रही थी। जिसके चलते दोनों के बीच में कहासुनी भी होती रहती थी। घरेलू कलह के चलते ही महिला ने अपने मासूम बेटे के साथ कुंड में कूदकर सुसाइड कर लिया। जैसे ही हरियाणा गए हुए मृतका के पति को अपनी पत्नी और बेटे के मौत की सूचना मिली, उसने भी हरियाणा से वापस अपने खेत में आकर जहरीला पदार्थ पीकर सुसाइड कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही कारणों का खुलासा हो पाएगा।
दो अलग-अलग मामले दर्ज
परिजनों ने भिरानी थाने में अलग-अलग मामला दर्ज कराया है। प्रीतम के भाई नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि इस घटना में किसी पर कोई संदेह नहीं है और न ही किसी से कोई विवाद था। वहीं सोनिया के मामा धर्मवीर सिंह ने भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने तीनों शवों को भादरा अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया है, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। मामले की जांच एएसआई विजेंद्र को सौंपी गई है।