सवाई माधोपुर। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे एक कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। कार ट्रक में फंस गई जिसे जेसीबी से पीछे कर निकाला गया। कार में सवार नोएडा निवासी सात साल के बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए। हादसा सोमवार दोपहर बौंली क्षेत्र में पिलर नंबर 252 के पास हुआ। घायलों को एंबुलेंस 1033 से बौंली CHC लाया गया। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।
नोएडा से रणथम्भौर घूमने आया था पूरा परिवार
नोएडा निवासी एक ही परिवार के आठ लोग दो कारों से रणथम्भौर घूम कर नोएडा लौट रहे थे। इनकी एक कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। इससे कार का अग्रिम हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना के बाद हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र चौधरी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस 1033 भी पहुंची। थाना पुलिस, ड्राइवर उस्मान व अन्य लोगों ने घायलों को बमुश्किल कार से निकाला और कार को जेसीबी से पीछे हटवाया। जिसके बाद सभी घायलों को एंबुलेंस से बौंली CHC लाया गया।
एक ही परिवार के तीन लोग घायल
डॉ. हेमंत मीणा ने बताया कि हादसे में 60 वर्षीय गीतिका बहल पत्नी जीवन बहल, 64 वर्षीय जीवन बहल पुत्र कृष्ण मोहन व सात वर्षीय आर्व बहल पुत्र अनमोल बहल निवासी नोएडा गंभीर घायल हुए हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। कार को जीवन बहल ड्राइव कर रहे थे। वहीं उनके साथ चल रही है अन्य कार को उनका बेटा अर्जुन ड्राइव कर रहा था। बहरहाल, क्षतिग्रस्त वाहन को सुरक्षित स्थान पर खड़ा करवा दिया गया है।