धौलपुर। बाड़ी के कंचनपुर थाना क्षेत्र में कंटेनर में गायों को भरकर ले जा रहे गोतस्करों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर 3 फायरिंग कर दी। फायरिंग में गोली बजरंग दल के कार्यकर्ता के पैर में जा लगी। पुलिस ने नाकाबंदी कर कंटेनर और उसके आगे जा रही जीप को पकड़ लिया और तीन तस्करों को पकड़ लिया।
3 तस्करों को पुलिस ने पकड़ा
कंचनपुर थाना अधिकारी फतेह सिंह ने बताया-रात पौने 12 बजे हमें सूचना मिली कि बाड़ी की तरफ से एक यूपी नंबर का कंटेनर में गौकशी के लिए गायों को भरकर ले जाया जा रहा है। उसके आगे एक जीप चल रही थी। बजरंग दल वाले उसका पीछा कर रहे थे। इसके बाद हमने हॉस्पिटल तिराहे के पास नाकाबंदी की और कंटेनर को पकड़ लिया। कंटेनर में 26 गोवंश थे। जीप को भी पकड़ लिया।
ट्रक का एस्कॉर्ट कर रही जीप से दो युवकों को पुलिस ने पकड़कर हिरासत में ले लिया। कंटेनर में मौजूद तीन गो तस्कर कूद कर भागने लगे। जिनमें से एक गौर तस्कर ने फायरिंग कर दी। जिसकी गोली ट्रक का पीछा कर रहे युवक लक्की परमार के दाहिने पैर में जाकर लगी। जिसे रात को अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। ट्रक से कूद कर भाग रहे तीन आरोपियों में से एक को मौके पर ही पकड़ लिया गया। गायों को मुक्त कराकर गौशाला भिजवाया है। मामले की जांच की जा रही है।
सोनारा और टोडपूरा के जंगल से लेकर जाते है गाय
बजरंग दल के पदाधिकारी भूरा पहलवान और समीर गोस्वामी ने बताया-सरमथुरा रोड़ पर पिछले कई दिनों से कंटेनर खड़ा हुआ था। जिसके बाद हमें शक हुआ। तस्करों ने सनोरा और टोडपूरा के जंगल में आवारा घूम रहे गो वंश को इकट्ठा कर कंटेनर में भर लिया। कंटेनर के चलने पर बाड़ी के रिंग रोड से हमने कंटेनर का पीछा करना शुरू कर दिया।
हम 3 गाड़ियों में करीब 18 लोग थे। कंटेनर के आगे तस्करों की एक जीप भी चल रही थी। कंचनपुर थाने से करीब 5 किलोमीटर पहले हमने पुलिस को रात करीब पौने 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम और थाने के एएसआई फतेह सिंह को सूचना दी। इस बीच पुलिस की नाकाबंदी में कंटेनर और जीप को पकड़ लिया गया। तस्करों ने भागने के दौरान फायरिंग कर दी। जिसमें हमारे साथी लक्की परमार के दाहिने पैर में गो लग गई।
कंटेनर और जीप में करीब 5 तस्कर सवार थे। आरोपी यूपी के हैं जो मथुरा और हाथरस में गोवंश को ले जाकर मंडी करते हैं।