अजमेर। अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सहित तीन आरोपियों को पीसांगन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने डोडा पोस्त को झोपड़ी में छुपा कर रखा था। पुलिस ने डोडा पोस्त जब्त कर तीन बाइक भी बरामद की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।
अजमेर एसपी वंदिता राणा ने बताया-पीसांगन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम धुवाडिया में दयाल राम गुर्जर के घर के पास बने छप्परनुमा झोपडी में दबिश दी। यहां पुलिस को प्लास्टिक के 7 कट्टों में 113.960 किग्रा. डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने दयाल राम पुत्र सार्दुल राम जाति गुर्जर उम्र 47 साल निवासी धुवाडिया, पप्पूराम गुर्जर पुत्र जोदा राम जाति गुर्जर उम्र 32 साल निवासी हेमडाई पुलिस थाना रास, देवराज पुत्र धर्मा जाति गुर्जर उम्र 35 साल निवासी नागेलाव को पकड़ा और यहां से तस्करी में उपयोग में ली जाने वाली तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पुष्कर थाना प्रभारी घनश्याम सिंह को सौंपी है।