कोटा। शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके में एटीएम से लूट का मामला सामने आया है। अज्ञात बदमाश एटीएम को गैस कटर से कट लगाकर उसने रखी रकम लेकर चुरा ली। जाते समय बदमाश गैस कटर को मौके पर ही छोड़ गए। गनीमत रही एटीएम में ज्यादा रकम नहीं थी। घटना का पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बैंक के अधिकारी ने इस संबंध में शिकायत दी है।
ATM 16 हजार 800 रुपए थे
बोरखेड़ा थाना सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कि घटना मानपुरा इलाके की है। अज्ञात बदमाशों ने बैंक ऑफ इंडिया (BOI) के एटीएम में सेंध लगाई है। बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम में कट लगाया और एटीएम में रखी रकम चोरी की। सुबह घटना का पता लगने पर बैंक अधिकारी ने एटीएम में रखे कैश के बारे में जानकारी दी। एटीएम में 16 हजार 800 रुपए थे। जिसे बदमाश ले गए। घटना तड़के 3 से 4 बजे के बीच की है। सीसीटीवी कैमरे में 3-4 बदमाश नजर आए है। उनके मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था। मौके पर डॉग स्क्वायड व FSL की टीम को बुलाया। एटीएम में अलार्म नहीं था। सुरक्षा गार्ड नहीं लगा था।