धौलपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेखा यादव ने शुक्रवार को धौलपुर में राजकीय बाल संप्रेषण एवं शिशु गृह का निरीक्षण किया। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देश पर हुए इस निरीक्षण में सचिव ने बच्चों की बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान सचिव रेखा यादव ने संप्रेषण गृह में रह रहे सभी बच्चों से मुलाकात की और उनकी स्थिति का आकलन किया। उन्होंने गृह में बच्चों के लिए उपलब्ध भोजन व्यवस्था, रहने की जगह, चिकित्सा सुविधाएं, रसोईघर, शौचालय और स्नानघर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही शिशु गृह में रह रहे बच्चों की स्थिति की भी जानकारी ली।
निरीक्षण के बाद सचिव ने संप्रेषण गृह में रजाई, गद्दे और कंबल की व्यवस्था करने, कमरों और पानी की टंकियों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने और बच्चों के लिए पठन सामग्री उपलब्ध कराने के महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इस दौरान प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड धौलपुर नीतू, संप्रेषण गृह के कर्मचारी संजय और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आशुलिपिक राहुल डंडोतिया भी मौजूद रहे।