पाली। जिले में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने आगे चल रहे बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवक सड़क पर तड़पने लगा। लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। उधर से गुजर रहे दो युवकों ने एम्बुलेंस आने में हो रही देरी को देख तुरंत बाइक पर घायल को बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां उसका उपचार शुरू किया गया।
पुलिस के अनुसार हादसा पाली शहर के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र में सरदारसमंद रोड पर किसान केसरी पेट्रोल पम्प के निकट हुआ। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अमर इंद्रा नगर पिंजरापोल गोशाल निवासी 24 साल का अचलाराम पुत्र वदाराम बाइक से पाली की तरफ आ रहा था।
इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे स्कोर्पियो चालक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में युवक घायल हो गया। जो सड़क पर पड़ा तड़प रहा था। उधर से गुजर रहे बागड़िया गांव के सत्यनारायण और जगदीश घायल को बाइक पर बिठाकर उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।