पाली। जिले में सोमवार सुबह दो दोस्त बाइक लेकर काम पर निकले थे। बीच रास्ते अचानक रोड क्रॉस कर रही नील गाय इनकी बाइक से टकरा गई। हादसे में दोनों बाइक सवार दोस्त घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। पाली के सदर थाना क्षेत्र के सोनाईमांझी गांव निवासी टेक्सी ड्राइवर प्रकाश ने बताया कि उनका दोस्त सोनाईमांझी गांव निवासी घीसाराम (36) पुत्र पोकरराम और भंवरलाल (38) पुत्र सोनाराम बाइक लेकर सोमवार सुबह सोनाईमांझी गांव से सोडावास गांव के लिए निकले थे। रास्ते में गुड़ा नारकान गांव के निकट अचानक इनकी बाइक से रोड क्रॉस कर रही नील गाय टकरा गई। हादसे में दोनों बाइक से नीचे गिरकर घायल हो गए। सोनाईमांजी गांव निवासी प्रकाश ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने पर वह टैक्सी लेकर मौके पर गया और दोनों को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। जहां उनका उपचार जारी है। हादसे में दोनों के सिर, हाथ-पांव पर चोटे आई।

लेटेस्ट न्यूज़
कार में गांजा से भरे मिले कट्टे, दो युवकों को पकड़ा
May 8, 2025
4:12 pm
बुजुर्ग महिला ने सुसाइड किया, पति की मौत के बाद से तनाव में थी
May 8, 2025
4:10 pm
फॉर्म भरवाने गई 17 साल की लड़की लापता, 2 दिन से कुछ पता नहीं चल पाया
May 8, 2025
4:09 pm

नील गाय से टकराकर 2 बाइक सवार घायल : काम पर जा रहे थे, बीच रास्ते टकराई नील गाय


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान