उदयपुर। जिले के कुराबड़ थाना क्षेत्र में बिना मुंडेर के कुएं में गिरने से नाबालिग की मौत हो गई। 10 साल का बच्चा खेलते-खेलते कुएं में गिरा था। घटना रामज पंचायत के रीगणिया फला में मंगलवार देर शाम की है।कुराबड़ थाने के एएसआई सुखदेव सिहाग ने बताया- हादसे में 10 साल के लोगर लाल पुत्र जेता रावत की मौत हो गई। बच्चा स्कूल से छुट्टी बाद घर आया था। बैग रखकर घर से खेलने गया था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। ऐसे में परिजनों को चिंता होने लगी। परिजनों ने इधर-उधर तलाश की। नाबालिग का शव देर रात भंवरलाल पुत्र कालू रावत के खेत में बिना मुंडेर के कुएं में पड़ा मिला। कुएं में पानी था, जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और कुराबड़ सरकारी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़
दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर कचरा फैलाने पर न्यूनतम ₹500 जुर्माना, दुकान की जाएगी सीज
October 17, 2025
5:40 pm
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm

कुएं में गिरने से 10 साल के बच्चे की मौत : स्कूल से घर आकर खेलने गया था, ग्रामीणों ने निकाला शव


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान