अजमेर। जिले के लोंगिया क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के मामले में एक पक्ष ने एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था। गंज थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक पक्ष के 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। गंज थाने के एएसआई कुंदन सिंह ने बताया कि लोंगिया मोहल्ले में 17 फरवरी की रात को दो पक्षों में लड़ाई झगड़ा हुआ था। जिसमें एक पक्ष के संजय भट्टू ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में एससी एसटी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। मामले की तफ्तीश सीओ लक्ष्मण भाकर की ओर से की जा रही थी। इस दौरान मुकदमे में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया। न्यायालय के द्वारा सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए गए।
दूसरे पक्ष में भी दर्ज करवाया मुकदमा मामले में दूसरे पक्ष की ओर से भी गंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जिसने पीड़ित ने मारपीट, छेड़छाड़ सहित अन्य आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। सीओ लक्ष्मण भाकर ने बताया कि दूसरे पक्ष की रिपोर्ट पर तफ्तीश की जा रही है। नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
वकील से बदसलूकी का आरोप, हुआ हंगामा
गंज थाना पुलिस गिरफ्तार 11 आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में लेकर पहुंची थी। इसी दौरान सिविल लाइन थाना प्रभारी राजवीर सिंह सहित पुलिस जाब्ता भी कोर्ट के बाहर मौजूद था। इस बीच अधिवक्ता के कोर्ट में अंदर जाने को लेकर थाना प्रभारी और अधिवक्ता आपस में उलझ गए। अधिवक्ता ने थाना प्रभारी पर धक्का देने का आरोप लगाया। कुछ देर में कोर्ट के बाहर सभी अधिवक्ता इकट्ठा हो गए। इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। सूचना मिलने पर दक्षिण सीओ ओमप्रकाश कोर्ट पहुंचे और मामले में अधिवक्ता से समझाइश की गई। इसके बाद मामला शांत हुआ।