Explore

Search

May 9, 2025 10:32 am


जार की जिला इकाइयों में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला संयोजक नियुक्त

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) ने प्रदेश की जिला इकाइयों में संगठन के चुनाव संपन्न कराने और नवीन कार्यकारिणी के गठन को लेकर जिला संयोजकों की नियुक्ति की गई है।  प्रदेश अध्यक्ष संजय सैनी और प्रदेश महासचिव सुरेश पारीक ने सभी जिला संयोजकों से आग्रह किया है कि वे 15 दिवस में संबंधित जिलों में अध्यक्ष, महासचिव तथा अन्य पदाधिकारियों का सभी सदस्यों से राय मशविरा कर चुनाव कार्यक्रम संपन्न कराये। साथ ही नवीन कार्यकारिणी के गठन की सूचना प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महासचिव को भेजे।

जयपुर में भागसिंह, जयपुर ग्रामीण में रामजीलाल शर्मा, जोधपुर में गुरुदत्त अवस्थी, उदयपुर में सुभाष शर्मा, बीकानेर में अनुराग हर्ष, अलवर, खैरथल तिजारा में हरपाल सिंह, अजमेर में अरुण बाहेती, करौली में जयप्रकाश शर्मा, सवाई माधोपुर में दिलीप पाटीदार, झुंझुनूं में इम्तियाज भाटी, राजसमंद में ओमप्रकाश व्यास, प्रतापगढ़ में विवेक उपाध्याय, डूंगरपुर में प्रवीण कोठारी, बांसवाड़ा में सुरेंद्र सोनी, भीलवाड़ा में प्रकाश चपलोत, बारां में कुश मिश्रा, बूंदी में महेंद्र कुमार शर्मा, चित्तौड़गढ़ में विवेक वैष्णव, भरतपुर—डीग में सतपाल सिंह, दौसा में शिवचरण भंडाना, पाली में ओमप्रकाश चतुर्वेदी, सिरोही में किशन वासवानी, झालावाड़ में तूफान सिंह, कोटा शहर में संजीव सक्सेना, कोटा ग्रामीण में भंवर कुशवाह, चुरू में रविशंकर महर्षि, जैसलमेर—बाड़मेर में चंदन सिंह भाटी, कोटपूतली—बहरोड में महेश जांगिड़, टोक में पुरुषोत्तम जोशी, नागौर में  मनोज चोरडिया और बालोतरा में जाकिर हुसैन को चुनाव संयोजक नियुक्त किया गया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर