जयपुर। जिले के एक फ्लैट में विवाहिता के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। फंदा लगाते देखकर लटकी बहन को भाई ने नीचे उतारा था। SMS हॉस्पिटल में इलाज के दौरान विवाहिता की चार दिन बाद मौत हो गई। भांकरोटा थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के भाई ने ससुरालवालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि पति सहित ससुरालवाले दहेज के लिए उसे टॉर्चर करते थे। मामले की जांच ACP (बगरु) हेमेन्द्र शर्मा कर रहे हैं। पुलिस ने बताया- किशनगंज बारा निवासी नितेश कुमार सरकार (28) ने दहेज हत्या का मामला बुधवार दोपहर दर्ज करवाया। नितेश का कहना है- उनकी बहन कृष्णा कुमारी (29) की शादी दिसम्बर-2021 में भीलवाड़ा के भगु नगर निवासी युवराज मल्लिक (31) से हुई थी। आरोप है कि शादी के सालभर बाद से ही ससुरालवाले दहेज के लिए बहन कृष्णा कुमारी को टॉर्चर करने लगे। पीहर से रुपए लेकर आने का दबाव बनाने लगे।
साल-2024 में ससुरालवालों ने बहन कृष्णा कुमारी को घर से बाहर निकाल दिया। भांकरोटा के कमला नेहरु नगर में कृष्णा फ्लैट लेकर किराए से रहने लगी। अलग रहने के बाद भी ससुरालवाले उसे कॉल कर मानसिक रुप से परेशान करने लगे। डिप्रेशन में आकर 14 फरवरी को सुबह कृष्णा ने अपने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड की कोशिश की। सुसाइड करने देखकर छोटे भाई विरेश और मकान मालिक गोविंदा ने गेट तोड़कर कृष्णा को नीचे उतारा। बेहोशी की हालत में SMS हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। हॉस्पिटल में चार दिन एडमिट रहने के दौरान 18 फरवरी की सुबह 4:45 बजे कृष्णा की मौत हो गई। मेडिकल सूचना पर भांकरोटा थाना पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। भांकरोटा थाना पुलिस ने मृतका के भाई नितेश की शिकायत पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।