Explore

Search

February 24, 2025 12:31 am


लेटेस्ट न्यूज़

सूने मकान से 5.50 लाख के जेवर-नकदी चोरी : परिवार शादी समारोह में गया था, पड़ोसियों ने टूटे ताले देखकर बताया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर। जिले के मंडोर थाना क्षेत्र के नागौरी बेरा निवासी एक परिवार अपने गांव में शादी समारोह में गया। पीछे से चोर सूने घर के ताले तोड़कर करीब साढ़े पांच लाख रुपए कीमत के सोने के जेवर और 25 हजार की नगदी चोरी कर ले गए। पड़ोसियों ने घर के ताले टूटे देखकर परिवार को सूचना दी। मंडोर पुलिस ने बताया- मूलतया शेरगढ़ के केतू हामा हाल नागौरी बेरा निवासी गुड्‌डी कंवर पत्नी ईश्वरसिंह ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि 19 फरवरी को वे अपने गांव में शादी समारोह में हिस्सा लेने गई थी। 20 फरवरी को उन्हें पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि घर के ताले टूटे पड़े हैं। इस पर वह वापस जोधपुर पहुंची। घर संभाला तो पता चला कि बदमाशों ने कमरे में रखी अलमारी तोड़कर भीतर रखी हाथ की सोने की चैन (1.5 तोला), गले की सोने की चैन (1 तौला), सोने का मंगलसूूत्र (आधा तौला), सोने की तीन अंगूठियां (कुल 1.5 तौला), 25000 रुपए नकद और चांदी के दो सिक्के चुराकर ले गए। इसके बाद जब घर व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली, तो उसमें तीन बदमाश भी नजर आए। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल श्रीकृष्ण को सौंपी गई है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर