श्रीगंगानगर। जिले की रावला पुलिस ने जिले में नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रावला थाना पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 80.56 ग्राम स्मैक और 2 किलो 80 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि जिले में ऑपरेशन सीमा संकल्प चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे की दलदल से बाहर निकालना है। इस अभियान के तहत मेडिकेटेड नशा और मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
रावला थाना प्रभारी नवनीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। टीम ने रावला मंडी के वार्ड नंबर 15 के रहने वाले रामचंद्र उर्फ रामा को गिरफ्तार किया। आरोपी 35 साल का है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15, 21 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है। कार्रवाई में थाना प्रभारी नवनीत सिंह के अलावा राजेंद्र प्रसाद, ओमप्रकाश, हरिराम और मुकेश कुमार शामिल थे।