भरतपुर। साइबर थाना पुलिस ने 4 लाख रूपये की सायबर ठगी के मामले में कार्रवाई करते हुए एलएलबी कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीओ साइबर अनिल जसौरिया ने बताया कि गत वर्ष उच्चैन निवासी लखनलाल ने प्रकरण दर्ज कराया था कि उसके बैंक खाते से धोखाधडी पूर्वक 4 लाख रूपये निकाल लिए गए हैं। प्रकरण में पूर्व में सह आरोपी धर्मेन्द्र यादव निवासी थाना भरथना इटावा (उप्र) को गिरफ्तार किया गया था। तब से पुलिस मुख्य आरोपी अंशुल यादव की तलाश कर रही थी। गुरुवार को पुलिस टीम द्वारा मुख्य आरोपी अंशुल यादव पुत्र औसान सिंह जाति यादव उम्र 32 साल निवासी आवाजपुर थाना किशनी उ.प्र. को गिरफ्तार किया गया है। सीओ जसौरिया ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस इससे पहले तीन बार दबिश दे चुकी थी लेकिन हर बार वह फरार हो जाता था।
गुरुवार को योजनावद्व तरीके से पुलिस उसके घर पहुँची तो वह पुलिस को देखकर खेतों में भाग गया लेकिन पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पीछा करके धर दबोचा गया। आरोपी अंशुल ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने परिचित धर्मेन्द्र का बैंक कार्ड लेकर पीडित लखनलाल के बैंक खाते से 4 लाख रूपये निकाले थे जिसमे एक लाख रूपये धर्मेन्द्र को दिए थे। आरोपी अंशुल के घर से पुलिस ने बैंक एटीएम बरामद कर लिया है। आरोपी अंशुल ने बताया कि वह अपने घर से दो वर्ष से जनसेवा केन्द्र (ऑनलाईन सेवा प्रदाता) चला रहा है। इसकी आड में वह सायबर ठगी करने लग गया। आरोपी से गहनता पूर्वक पूछताछ जारी हैं जिससे अन्य और वारदात खुलने की संभावना है। थानाधिकारी जितेंद्र गंगवानी के नेतृत्व में गठित की गई पुलिस टीम में कांस्टेबल अनिल कुमार, पवन और शिशुपाल शामिल रहे।