जयपुर। राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स टीम ने मानसरोवर थाना इलाके में सट्टा खिलाकर साइबर फ्रॉड करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, पुलिस ने देर रात नारायण विहार स्थित एक फ्लैट में रेड मारी। पुलिस को मौके पर दो युवक ऑनलाइन सट्टा कराते हुए मिले। इन दोनों युवकों के पास से पुलिस को 10 मोबाइल फोन, दर्जनों सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, 13 लाख रुपए विदेशी करेंसी, डेढ़ लाख रुपए की भारतीय करेंसी व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले। इस पर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया।
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया- एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को सूचना मिली थी की नारायण विहार इलाके में एक फ्लैट पर ऑनलाइन सट्टे का काम चल रहा हैं। इस पर टीम ने फ्लैट पर दबिश दी। रेड के दौरान गेमिंग की आड़ में ऑनलाइन साइबर फ्रॉड करने वाले दो सटोरिए पुलिस टीम को मिले। यहां रॉबिन और रवि को गिरफ्तार कर मानसरोवर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
लग्जरी गाड़ियां मिलीं
पुलिस को इन बदमाशों के पास डिफेंडर और स्कॉर्पियो कार जैसी चार लग्जरी गाड़ियों मिली। पूछताछ में सामने आया है कि ये लोग महादेव सट्टा लाइन से जुड़े कर लोगों के साथ ठगी का काम किया करते थे। बदमाशों को मोबाइल में राजवीर नाम से सट्टे की लाइन एक्टिव मिली है। पुलिस राजवीर को सर्च कर रही हैं।
एक ID में 70 तरह के गेमिंग के जरिए चला रहे थे साइबर फ्रॉड से जुड़ा ऑनलाइन सट्टा कारोबार
टीम को सट्टे की कार्रवाई के दौरान जो जानकारी मिली उस पर टीमें काम कर रही हैं। पुलिस टीम को आशंका है कि ये लोग कई आईडी से लोगों के साथ गेमिंग के नाम पर सट्टे का खेल कर उनके साथ ठगी कर रहे हैं। गिरफ्तार बदमाशों के बैंक खातों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। ये लोग इस सट्टे के खेल से कितना पैसा बना चुके हैं। इसकी भी जांच की जा रही है।