टोंक। जिले की घाड़ थाना पुलिस ने गत साल एक शराब के ठेके में से शराब की पेटियां चुराने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक कार और ताला तोड़ने के सामान बरामद किए है। यह कार्रवाई SP विकास सांगवान के आदेश पर की गई है। SP विकास सांगवान ने बताया कि गत साल गेरोली मोड़ के पास खेत में रखे शराब से भरे लोहे के कंटेनर का बदमाशों ने ताला तोड़ा। इसके बाद बदमाशों ने कंटेनर में रखी शराब की 40 पेटियां निकाल ले गए। इसका पता लगने के पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया। उसके बाद पुलिस ने जांच शुरु की।
घाड़ थाना प्रभारी हरिराम ने DSP रामसिंह कस्वा के सुपर विजन में मुखबीर और साइबर सेल की मदद ली। इसमें आरोपियों का पता लगने के बाद 2 आरोपियों दीपक (21) पुत्र छीतर लाल रेदास निवासी तितरिया थाना नासिरदा जिला टोंक और अंकित (21) पुत्र रमेश रेदास निवासी बाबाजी का बरडा थाना हिण्डोली जिला बूंदी को डिटेन किया। फिर थाने लाकर पूछताछ की तो दोनों ने शराब के कंटेनर में से शराब की पेटियां चुराना स्वीकार किया। उसके बाद उन्हे गिरफ्तार कर लिया है।
अन्य जगह भी की थी चोरी
शुरुआती पूछताछ में बताया कि दोनों आरोपियों ने थाना डिग्गी के ग्राम चोसला के पास एक लोहे के कंटेनर में से शराब की चोरी करना व रामाज होटल के पास पुलिस थाना निवाई सदर में भी लोहे के कंटेनर में से चोरी करना कबूला है।