गुलाबपुरा। राजस्थान भील समाज विकास समिति तहसील शाखा हुरड़ा -गुलाबपुरा के तत्वावधान में भील समाज की ओर से भील समाज छात्रावास में हर्षोल्लास के साथ रविवार को मनाई गई। कार्यक्रम से पूर्व शबरी माता की झांकी सजाई गई। जिसमें श्री राम , लक्ष्मण, माता शबरी द्वारा श्री राम को बैर खिलाते हुए झांकी का प्रदर्शन किया गया। शबरी माता जयंती रैली कालेश्वर महादेव मंदिर गुलाबपुरा से प्रारंभ होकर श्री राम मंदिर ,भीलवाड़ा रोड़,बस स्टैंड होते हुए बावड़ी चौराहा से एसडीएम ऑफिस होते हुए रूपाहेली रोड़ स्थित भील समाज छात्रावास गुलाबपुरा में पहुंची। जहां आम सभा का आयोजन दोपहर 1:15 बजे किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि करतार सिंह राठौड़ पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका गुलाबपुरा, विशिष्ट अतिथि भेरूलाल पाराशर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि, कीली बन्ना रूपाहेली, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला सभापति के पी सिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल लाल भील राष्ट्रीय महासचिव भील समाज विकास समिति ने की। कार्यक्रम में भील समाज के संत रामचंद्र महाराज रूपाहेली का सानिध्य मिला । कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत तिलक, माला एवं साफा पहनकर किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों ने भील समाज में जन्मी माता शबरी की नवधा भक्ति का बखान किया गया एवं भील समाज के गौरवपूर्ण इतिहास की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में 10वीं ,12वीं एवं उच्च शिक्षा में 60% से अधिक अंकों से उत्तीर्ण 37 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में राजकीय सेवा में नव नियुक्त कर्मचारीयों, राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण -पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित भील समाज के पंच -पटेलों, बहिनों तथा युवा कार्यकर्ताओं ने माता शबरी के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।इस अवसर पर हनुमान प्रसाद भील प्रदेश कोषाध्यक्ष, रामलाल भील जिला अध्यक्ष अजमेर, सुरेश कुमार भील जिला अध्यक्ष ब्यावर, भेरूलाल भील जिला कोषाध्यक्ष भीलवाड़ा, गोपाल लाल भील तहसील अध्यक्ष बदनोर, ईश्वर लाल भील प्रदेश प्रतिनिधि, पोलूराम भील प्रदेश प्रतिनिधि, मंगना राम भील पूर्व सरपंच रामपुरा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य घनश्याम भील रामपुरा, रतनलाल भील मसूदा, गोपाल लाल भील तहसील अध्यक्ष हुरड़ा, सांवरलाल भील तहसील सचिव हुरड़ा, युवा कार्यकर्ता सुरेश कुमार भील बागा का खेड़ा,महावीर भील बोर खेड़ा सहित तहसील क्षेत्र हुरड़ा,अण्टाली, आसींद, बदनौर एवं फुलियां कला के युवा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन ईश्वर लाल भील जिला महासचिव भीलवाड़ा ने किया। कार्यक्रम के अंत में तहसील सचिव सांवरलाल भील ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद स्थापित किया गया।